Seraikela News : विकास योजनाओं पर नजर रखें ग्रामीण : दशरथ गागारई

विकास योजनाओं पर नजर रखें ग्रामीण : दशरथ गागारई

By ATUL PATHAK | May 5, 2025 11:38 PM

खरसावां. खूंटपानी के राऊबांध चौक में पुरुनिया व दोपाई पंचायत के ग्रामीणों के साथ विधायक दशरथ गागराई ने सोमवार को बैठक की. बैठक में क्षेत्र के विकास पर चर्चा की गयी. क्षेत्रीय समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने विधायक को अपनी मांगों से अवगत कराया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि गांव की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है. खूंटपानी के गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विकास की कई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से विकास योजनाओं की निगरानी की अपील की. विधायक ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की. गागराई ने कहा कि विकास योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित की जा रही है.

टूटी नहर की मरम्मत कर गार्डवाल बनाने की मांग

ग्रामीणों ने कुदाबेड़ा में टूटी रोरो नहर की मरम्मत कराने व नहर में गार्डवाल बनवाने की मांग की है. साथ ही छोटा कुदाबेड़ा व बागुसेरेंग के बीच राऊबांध में पुलिया बनाने, राऊबांध चौक में चापाकल लगाने, राऊबांध में महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग स्नान घाट बनवाने की मांग की. इस अवसर पर कुदाबेड़ा के ग्राम मुंडा हरियल दोंगो, दीपक दोंगो, अमन दोंगो, अनिल दोंगो, सिंगराय दोंगो, लखन दोंगो, जितेन दोंगो, डिबरू दोंगो, सिदियु गोप, सानगी दोंगो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है