Seraikela Kharsawan News : 12 साल बाद शुरू हुआ सड़क निर्माण फिर अधूरा, ग्रामीण बेहाल
छह माह से ठप पड़ा जीर्णोद्धार कार्य गिट्टी उखड़ने से हादसों का बढ़ा खतरा
खरसावां. कुचाई प्रखंड के धातकीडीह गांव से खरसावां के सीनुडीह, प्रधानडीह होते हुए खेजुरदा पुलिया तक जाने वाली सड़क पर इन दिनों लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क का जीर्णोद्धार कार्य पिछले वर्ष आरइओ विभाग द्वारा शुरू किया गया था. सड़क पर गिट्टी व डस्ट बिछाकर जीएसबी कार्य पूरा कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद से निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. करीब छह माह से काम बंद रहने के कारण सड़क पर बिछाई गयी जीएसबी परत अब खराब होती जा रही है. जगह-जगह से गिट्टियां उखड़ गयी हैं और सड़क ऊबड़-खाबड़ हो गयी है. अभी सड़क का ब्लैक टॉप (कालीकरण) कार्य बाकी है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष कुछ माह तक कार्य सुचारू रूप से चला, परंतु बाद में संवेदक द्वारा निर्माण कार्य रोक दिया गया. वर्तमान में सड़क पर केवल पत्थर ही नजर आ रहे हैं, जिससे दोपहिया और छोटे चारपहिया वाहनों को चलने में कठिनाई हो रही है.
ग्रामीणों की बैठक, जल्द कार्य पूर्ण कराने की मांग
प्रधानडीह गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से राहत मिल सके. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गिट्टी और डस्ट पड़े रहने से आये दिन बाइक स्किड होकर गिर रही हैं, जिससे लोगों को चोटें भी लग रही हैं. उन्होंने विभाग से तत्काल संज्ञान लेने और निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की अपील की है. प्रधानडीह के ग्रामीणों ने बताया कि धातकीडीह से खेजुरदा पुलिया तक की इस सड़क का निर्माण लगभग 12 वर्ष पूर्व किया गया था. पिछले वर्ष इसका जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ, लेकिन अब तक अधूरा पड़ा है. इस सड़क से आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग रोजाना आवागमन करते हैं. ग्रामीण श्रीसिंह सोरेन, सागुन हांसदा, सुधीर टुडू, गणेश हांसदा, गोलाराम हांसदा, सोरहाय टुडू, दिकु हांसदा, सोमराय मार्डी, सोमनाथ हांसदा, मोसो हांसदा, रमेश मुर्मू आदि ने विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द सड़क का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
