पत्नी ने पति को अवैध संबंध के शक में उतारा मौत के घाट; पहले गला रेता, फिर जलाया और बच्चों के साथ हो गयी फरार

Crime News: सरायकेला-खरसावां जिले में एक पत्नी ने अवैध संबंध के शक में अपने पति का पहले गला रेता और फिर जलाकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद महिला ने पति के शव को घर के अंदर बंद कर दिया और अपने बच्चों को लेकर फरार हो गयी है.

By Dipali Kumari | July 20, 2025 2:29 PM

Crime News: बीते कुछ महीनों से देशभर में पति की हत्या के कई मामले सामने आये हैं. इसी बीच अब झारखंड से भी एक बेहद ही हैरान करने वाला खौफनाक मामला सामने आया है. सरायकेला-खरसावां जिले में एक पत्नी ने अवैध संबंध के शक में अपने पति का पहले गला रेता और फिर जलाकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद महिला ने पति के शव को घर के अंदर बंद कर दिया और अपने बच्चों को लेकर फरार हो गयी है. मृतक की पहचान गिरिडीह निवासी राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है.

कुछ दिन पहले ही लिया था किराये का मकान

यह पूरा मामला सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर के सतबहनी धीराजगंज का है. मृतक राजेश कुमार चौधरी कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील का लैब टेक्नीशियन था. वह पहले अपने दोस्तों के साथ समृद्धि अपार्टमेंट में रहता था. सोमवार 14 जुलाई से ही राजेश ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आदित्यपुर में किराये के मकान में रहना शुरू किया था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

घर पर आया था मेहमान

पड़ोसियों का कहना है कि रोजाना दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. इसी बीच गुरुवार 17 जुलाई को उनके घर पर कोई व्यक्ति आया था. पड़ोस के एक दुकानदार ने बताया कि राजेश उस दिन पनीर लेने उनके दुकान पर आया था और कहा था कि उनका साला आया है. इसके बाद से राजेश को किसी ने नहीं देखा. आशंका जतायी जा रही है कि उसी रात दोनों ने मिलकर राजेश की हत्या की होगी.

घर से दुर्गंध आने के बाद हुआ घटना का उद्भेदन

घटना को अंजाम देने के बाद महिला अपने बच्चों के साथ फरार है. कल शनिवार को घर से दुर्गंध आने के बाद घटना का उद्भेदन हुआ. पड़ोसियों ने जब घर का दरवाजा खोला तो, राजेश का शव खून से लथपथ पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें

VIDEO: “इरफान जी, बेटे कृष अंसारी का नाम कृष्ण कर दीजिए” भानु प्रताप ने स्वास्थ्य मंत्री को क्यों दी सलाह

Ration Card eKYC: डेडलाइन खत्म, रुकेगी सब्सिडी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

पिता की संपत्ति में बेटियों को भी हक या बेदखली? जानिए मुस्लिम लॉ में संपत्ति बंटवारे की सच्चाई अधिवक्ता की जुबानी