Seraikela Kharsawan News : चांडिल-कांड्रा सड़क की मरम्मत नहीं होने पर मंत्री फूंका पुतला

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की बामुंडीह कमेटी के नेतृत्व में बुधवार को ग्रामीणों ने चांडिल प्रखंड के बामुंडीह, चैनपुर, रुदिया, दौड़ादा और कटिया गांवों में प्रदर्शन

By ATUL PATHAK | November 12, 2025 11:48 PM

चांडिल. ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की बामुंडीह कमेटी के नेतृत्व में बुधवार को ग्रामीणों ने चांडिल प्रखंड के बामुंडीह, चैनपुर, रुदिया, दौड़ादा और कटिया गांवों में प्रदर्शन किया. उन्होंने मंत्री दीपक बिरुवा का पुतला दहन किया और सीओ को चांडिल-कांड्रा मार्ग की अत्यंत खराब स्थिति को देखते हुए शीघ्र मरम्मत की मांग कर ज्ञापन सौंपा. संगठन के जिला इंचार्ज आशु देव महतो ने बताया कि एक माह पहले ही चांडिल प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन देकर सड़क मरम्मत का आग्रह किया गया था और एक महीने की अवधि दी गयी थी. लेकिन अब तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है. वर्तमान में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं जिससे रोज़ाना दुर्घटनाएं हो रही हैं और आम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द सड़क मरम्मत का कार्य नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे. मौके पर सृष्टिधर महतो, मनोरंजन कुम्भकार, मनोज वर्मा, ज्योति लाल महली, भुजंग माछुआ, धीरेन्द्र गौड़, उदय तन्तुवाई, कृष्णा महतो और नित्यानंद लायक सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है