Seraikela Kharsawan News :19 को लाको बोदरा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे चंपाई

राजनगर प्रखंड की बीजाडीह पंचायत के समरसाई में 19 सितंबर को ओत गुरु कोल लाको बोदरा की प्रतिमा अनावरण व शेड का उद्घाटन विधायक चंपाई सोरेन करेंगे.

By AKASH | September 13, 2025 11:52 PM

राजनगर.

राजनगर प्रखंड की बीजाडीह पंचायत के समरसाई में 19 सितंबर को ओत गुरु कोल लाको बोदरा की प्रतिमा अनावरण व शेड का उद्घाटन विधायक चंपाई सोरेन करेंगे. इस दौरान चंपाई सोरेन ने कहा कि ओत गुरु कोल लाको बोदरा ने वारंगक्षिति लिपि का आविष्कार कर समाज को अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति विशिष्ट पहचान दी. उन्होंने कहा कि समाज का अपना लिपि होना गौरव की बात है. कहा कि झारखंड में आदिवासियों की भाषा, संस्कृति, परंपरा, अस्मिता तथा जल- जंगल-जमीन पर संकट मंडरा रहा है. इन्हें बचाने के लिए समाज को एकजुट होना होग. वारंगक्षिति लिपि को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की लड़ाई में वे हो समाज के साथ खड़े रहेंगे. मौके पर सोनाराम बोदरा, मालती देवगम, समाज के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी शामिल होंगे. वहीं चंपाई को न्योता देने के समय सावन सोय, मोटाय मेलगांडी, सानगी बारी, कैलाश देवगम, मोहन गुंदुआ, सुशील सुडी, सुनील चंपिया, रवीन्द्र सामड शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है