Seraikela Kharsawan News : अपने जैसे सभी से प्रेम करें : सिलबानुस

सरायकेला और सीनी में मना क्रिसमस, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

By ATUL PATHAK | December 26, 2025 12:03 AM

सरायकेला. सरायकेला, सीनी सहित आसपास के गिरजाघरों में बुधवार की रात को प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया. सभी लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. रात 12 बजे प्रभु के जन्म के बाद सामूहिक प्रार्थना का आयोजन हुआ. सरायकेला वार्ड नंबर एक कोड़ासाही स्थित इएलएफ चर्च में यीशु के जन्मोत्सव पर केक काटा गया. चर्च में गुरुवार को सरायकेला व आस-पास के क्षेत्रों के अतिरिक्त दूर-दराज से लोग प्रार्थना के लिए पहुंचे. सुबह 10:30 बजे से विशेष प्रार्थना शुरू हुई. चर्च के पादरी सिलबानुस मसीह भुइयां ने मसीही समाज के लोगों को प्रभु के वचन के बारे में बताया. फादर सिलबानुस ने कहा कि परमेश्वर ने इस जगत से इतना प्रेम किया कि उन्होंने अपने इकलौते पुत्र को धरती पर भेजा. उन्होंने कहा की यीशु की आज्ञा है, कि जैसे हम अपने आप से प्रेम करते हैं वैसा ही परिवार,पड़ोसी और समाज के सभी लोगों के साथ करें. बाइबल कहता है कि परमेश्वर प्रेम है. उन्होंने इस जगत से अगाध प्रेम किया. उन्होंने अपने शत्रु से भी प्रेम करने का वचन दिया है. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समाज के लोगों ने गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर फलार चंद्र महतो, दीपक गोडसोरा, तारामनी चाकी, निशि भुइंया, मतियस मुंडू, इली साबा मुंडू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

क्रिसमस पर चांडिल डैम में पहुंचे पर्यटक, उमड़ी भीड़

चांडिल. क्रिसमस पर गुरुवार को काफी संख्या में पर्यटक चांडिल डैम पहुंचकर आनंद उठाया. पर्यटकों ने नौका विहार, केज कल्चर से मछली पालन व चांडिल डैम की प्राकृतिक छठा का आनंद उठाया. क्रिसमस पर पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, रांची, जमशेदपुर व आस-पास क्षेत्र से काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे. वहीं चांडिल डैम में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद रहा. इस बार चांडिल डैम के नये पर्यटक स्थल पर काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखी गयी.

प्रभु ने एकजुटता का संदेश दिया

खरसावां. राजखरसावां के बीसीएम चर्च में गुरुवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित कर प्रभु यीशु मसीह के संदेशों के बारे बताया गया.

मौके पर मानवाधिकार संगठन के अनूप सिंहदेव ने क्रिसमस पर प्रेम, शांति व सद्भाव का संदेश दिया. रजत कच्छप ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानव सेवा और उनके कल्याण में अपना सारा जीवन व्यतीत किया. गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करने और आपसी भाईचारे के साथ रहने की सीख दी. बिशप डॉ फूलचंद महतो ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संदेश दुनिया भर के लोगों को एकता की राह दिखाता है. इस दौरान लोगों के बीच उपहार बांटे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है