Seraikela Kharsawan News : बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार
सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सरायकेला/चाईबासा.
सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 17 बाइक और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में चार नाबालिग भी शामिल हैं, जिन्हें बाल सुधार केंद्र भेजा गया है. प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि जिले में एसडीपीओ सरायकेला व चांडिल के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा था.इसी क्रम में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र और कुचाई थाना क्षेत्र में सक्रिय दो अलग-अलग वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ. इनमें से 10 आरोपियों को जेल भेजा गया है, जबकि चार नाबालिगों को सुधार गृह भेजा गया है. आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप पुलिस छापामारी कर रही थी. इसी दौरान टाटा-कांड्रा मेन रोड पर दो युवकों को काले रंग की बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सुजीत दास उर्फ मोटा दास और लव मांझी उर्फ रेपो बताए. बाइक की जांच में वह चोरी की पायी गयी. दोनों से पूछताछ में गिरोह से जुड़े होने की पुष्टि हुई। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात बाइक और एक पिकअप वैन बरामद की और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसडीपीओ समीर संवैया, कुचाई थानेदार नरसिंह मुंडा उपस्थित थे.कुचाई से चार नाबालिग सहित छह लोग पकड़ाये
एसपी ने बताया कि पगारडीह निवासी ने बाइक चोरी की शिकायत कुचाई थाना में की थी. पुलिस ने टीम गठित करते हुए छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस गोपीडीह चौक के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी. तभी दो बाइक पर छह लोगों को पकड़ कर पुलिस थाना लायी. वाहन की जांच करने पर वह चोरी की बाइक निकली. पूछताछ करने पर उन्होंने सात और बाइक चोरी कर छिपा कर रखने की बात कही. उनकी निशानदेही पर सात बाइक को टोकलो थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बरामद किया. साथ ही गिरफ्तार छह में चार नाबालिगों को बाल सुधार केंद्र भेज दिया गया. जबकि अमित कुंभकार व उदय सामड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.गिरफ्तार आरोपी :
अमित कुंभकार (21), सनाइकुटी, थाना-टोकलो, जिला- पश्चिम सिंहभूम, उदय सामाड़(19), केनके, थाना- टोकलो, जिला- पश्चिम सिंहभूम.आदित्यपुर थाना ने इन्हें गिरफ्तार किया
सुजीत दास उर्फ मोटा दास(33), कोवाली, पूर्वी सिंहभूम, लव मांझी उर्फ रेपो (26), बोलाइडीह गम्हरिया, अजीत दास उर्फ छोटा दास(30), कोवाली, पूर्वी सिंहभूम, भीम यादव उर्फ प्रिंस(24), गम्हरिया, तरुण यादव उर्फ राधे(33), कांड्रा, रासू गोराई( 24), शांतिनगर, गम्हरिया, विलियम कुमार कर(24), शांतिनगर, गम्हरिया, शिवा दास (26), शांतिनगर गम्हरिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
