झारखंड में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 14 दबोचे गए, 17 बाइक बरामद

Bike Thief Gang: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 14 वाहन चोरों को दबोच लिया. इनमें चार नाबालिगों को बाल सुधार केंद्र भेजा गया है. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 17 बाइक बरामद की है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | September 12, 2025 8:53 PM

Bike Thief Gang: सरायकेला, प्रताप मिश्रा-सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 17 बाइक बरामद की है. गिरफ्तार में चार नाबालिग भी शामिल हैं, जिन्हें बाल सुधार केंद्र भेजा गया है. इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ समीर संवैया, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

विशेष अभियान में पुलिस को मिली सफलता


सरायकेला एसपी ने कहा कि एसडीपीओ सरायकेला और चांडिल के नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों में टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं कुचाई थाना क्षेत्र में सक्रिय दो अलग-अलग वाहन चोर गिरोहों का पर्दाफाश हुआ है. इसमें से 10 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि चार नाबालिग को बाल सुधार केंद्र भेजा गया है. इनके पास से 17 बाइक, एक पिकअप वैन बरामद की गयी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां बुजुर्गों ने थाम ली है सुरक्षा की कमान, सम्मान से बढ़ा हौसला

शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन


एसपी ने बताया कि कुचाई थाना क्षेत्र के पगारडीह निवासी द्वारा बाइक चोरी की शिकायत कुचाई थाने में किया गया था. शिकायत पर पुलिस द्वारा टीम का गठन करते हुए छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस के द्वारा गोपीडीह चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. तभी दो बाइक पर छह लोगों को पकड़ कर पुलिस थाना लायी. वाहन की जांच करने पर वह चोरी की बाइक निकली. पूछताछ करने पर उन्होंने सात और बाइक चोरी कर छिपा कर रखने की बात स्वीकारी. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सात बाइक को टोकलो थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें: Diwali Mela 2025: रांची में जेसोवा का दिवाली मेला 9 अक्टूबर से, सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन को आमंत्रण