Seraikela Kharsawan News : अफीम की खेती के खिलाफ चलाया जागरुकता अभियान

रायकेला-खरसावां जिला पुलिस की ओर से अलग-अलग थाना क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने के लिए प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है.

By AKASH | September 13, 2025 12:07 AM

खरसावां.

सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस की ओर से अलग-अलग थाना क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने के लिए प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिला पुलिस की ओर से विभिन्न माध्यमों से अफीम की अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है. शुक्रवार को इस अभियान के तहत खरसावां के कुम्हारसाईं में जागरुकता अभियान चलाया गया. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने लोगों को अफीम की खेती से दूर रहने की अपील की. साथ ही कुचाई थाना के चम्पद गांव, चौका थाना क्षेत्र के खूंटी बजट, दलभंगा ओपी के नीमडीह एवं सेमरपानी गांव जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. सेमरपानी स्कूल के विद्यार्थियों को भी जागरूक किया गया. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के लेपाटांड़ की पंचायत सचिवालय में स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्यों, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरुकता अभियान चलाया गया.अभियान के दौरान संबंधित थाना प्रभारी की ओर से उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है