Seraikela News : वृद्धावस्था व विधवा पेंशन के नाम पर सीएनटी जमीन का एग्रीमेंट कराया, विरोध

सीनी के जोजो गांव में ग्रामसभी की बैठक में धोखाधड़ी का आरोप लगाया, ग्रामीणों को गजानन पावर कंपनी के नाम का चेक थमाया गया

By AVINASH JHA | March 28, 2025 12:27 AM

सीनी. सरायकेला प्रखंड की कमलपुर पंचायत अंतर्गत जोजो गांव में विधवा व वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाने के नाम पर सीएनटी जमीन का एग्रीमेंट करा कर ग्रामीणों को गजानन स्पंज एंड पावर कंपनी के नाम का चेक दे दिया गया. ग्रामीणों ने गुरुवार को ग्राम प्रधान अर्जुन सरदार की अध्यक्षता में ग्रामसभा की. फर्जी तरीके से जमीन का एग्रीमेंट कराने व चेक देने का विरोध किया. एग्रीमेंट पेपर को रद्द कर व चेक वापस लेने का आग्रह किया.

ग्रामसभा में बताया गया कि कुछ बिचौलियों ने गांव की पुष्पा सरदार, चंचला सरदार, भुंडा सरदार, चंद्र सरदार को अपने वाहन में बैठाकर वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर जमशेदपुर ले गये. वहां कुछ कागजात में अंगूठा लगवाकर अलग-अलग राशि का चेक दे दिया. घर पहुंचकर चेक दिखाया, तो पता चला कि सीएनटी जमीन का एग्रीमेंट किया गया है. इनके परिवार में विवाद होने लगा.

बिचौलियों पर होगी कार्रवाई, चेक को बैंक में नहीं डालेंगे ग्रामीण

ग्राम सभा में बिचौलियों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी को जमीन चाहिए, तो सीधे संपर्क करे. रैयत व ग्रामसभा कंपनी चाहेगी, तो जमीन दिया जाएगा. इस तरह धोखाधड़ी न करे. ग्राम सभा में निर्णय लिया गया कि चेक को लाभुक अपने खाते में नही डालेंगे. किसी प्रकार से जमीन नही दिया जायेगा. ग्राम सभा की बैठक में चंद्रमोहन सरदार, नरेंद्र सरदार विष्णु सरदार, राजू सरदार, संजीत सरदार, निताई सरदार, गोरा हरिजन, काली सरदार, भीम सिंह, लखीराम सरदार, श्याम सिंह सरदार, निवारण सरदार, मदन सरदार, जगबंधु सिंह सरदार सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

इन लोगों को दिये गये चेक

ग्रामीण : रुपयेपुष्पा सरदार : 05 लाखचंचला सरदार: 1.65 लाखभुंडा सरदार : 4.34 लाखचंद्र सरदार : 58,000

–कोट–

गांव के कुछ गरीब लोगों को पेंशन के नाम पर ले जाया गया. जमीन का एग्रीमेंट कर अंगूठा लगवा कर फर्जी तरीके से जमीन लेने का प्रयास किया गया. इसका ग्राम सभा विरोध करती है.

– अर्जुन सरदार, ग्राम प्रधान, जोजो गांव, सरायकेला प्रखंड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है