seraikela kharsawan news: स्वच्छता अपनाएं, बीमारियों को दूर भगाएं : सिंहदेव

खरसावां राजमहल में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

By DEVENDRA KUMAR | April 18, 2025 11:45 PM

खरसावां.

खरसावां राजमहल में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन खरसावां राजघराने की राजमाता विजया देवी, राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, रानी अपराजिता सिंहदेव, खरसावां के अंचल अधिकारी कैप्टन सिंकू व संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी गुरु तपन कुमार पटनायक ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने स्थानीय लोगों के साथ विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया. स्वच्छता को अपनाने की अपील की गयी. कार्यक्रम में आम जनता के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, खिलाड़ी, आदर्श मध्य विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल मजीद खान, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की प्राचार्य उमा कुमारी, सरस्वती शिशु मंदिर के आलोक दास, भाजपा के नगर अध्यक्ष नयन नायक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

जिला स्पोट् र्स एसोसिएशन के सहयोग से कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक कर कलाकारों ने स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया. नाटक के अवलोकन के बाद अतिथियों ने संस्कृति मंत्रालय को खरसावां राजमहल जैसे ऐतिहासिक स्थल में स्वच्छता पर आधारित नाटक के सफल मंचन के लिए धन्यवाद दिया. नाटक की शुरुआत तमाशेवाले और उसके जमूरे के हास्य-परिहास से होती है. हास्य से मानव जीवन में स्वच्छता और शौचालय के महत्व को बताया गया. नाटक के दूसरे चरण में सपने में बापू का प्रवेश होता है. स्वर्गलोक में भी बापू साफ-सफाई के अभाव से पर्यावरण और मानव जीवन पर पड़ने वाले कुप्रभाव से व्यथित नजर आते हैं. उनका मानना है कि आज कोरोना सहित विभिन्न तरह की बीमारियों से त्रस्त संसार के कष्ट की मूल वजह स्वच्छता ही है. लोग अपनी लापरवाही और स्वार्थ के कारण विभिन्न तरह की गंदगी और प्रदूषण फैला रहे हैं.कलाकारों ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज से नाटक का मंचन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है