Seraikela Kharsawan News : सरायकेला-खरसावां: निकाय चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा प्रशासन
जिले में 13 कोषांग बने, तीन निकायों में 180 बूथ तैयार
सरायकेला.
झारखंड में अबतक नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन तैयारी जोर-शोर से कर रहा है. सरायकेला-खरसावां जिले में 13 कोषांगों का गठन किया गया है. वहीं, बूथों का निर्धारण कर लिया गया है. जिले में तीन नगर निकाय क्षेत्र हैं. इनमें आदित्यपुर नगर निगम, कपाली नगर परिषद व सरायकेला नगर पंचायत शामिल हैं. तीनों निकाय क्षेत्र में कुल 180 बूथ बनाये गये हैं. कई वार्ड में मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए एक से चार बूथ बनाये गये हैं. तीनों निकाय में सर्वाधिक वार्ड आदित्यपुर नगर निगम में 35 और सबसे कम वार्ड सरायकेला नगर पंचायत में 11 है.प्रत्येक कोषांग में पदाधिकारी, सहायक व लिपिक नियुक्त
नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने 13 कोषांग का गठन किया है. प्रत्येक कोषांग में पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी सहित लिपिक को रखा गया है. गठित कोषांगों में निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, मतपत्र एवं मत पत्रिका कोषांग, सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, विधि व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग, हेल्पलाइन सह जनशिकायत कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, सूचना एवं तकनीक कोषांग, नियंत्रण कक्ष कोषांग शामिल है.
मतपत्र से होगा निकाय चुनाव
इस बार निकाय का चुनाव इवीएम के बजाय मतपत्र से होगा. इसके लिए सरकार के उपसचिव ने पत्र जारी किया है. इसके माध्यम से मत पत्र के माध्यम से चुनाव कराने की तैयारी का निर्देश दिया है. इसपर प्रशासन मत पत्र से चुनाव कराने की तैयारी की है.
जिले के नगर निकायों की स्थिति
आदित्यपुर नगर निगम
कुल वार्ड 35
कुल मतदाता 1,39,889पुरुष 70,839
महिला 69,049अन्य 01
कपाली नगर परिषद
कुल वार्ड 21कुल मतदाता 33,767पुरुष 16,509
महिला 17,257अन्य 01
सरायकेला नगर पंचायत
कुल वार्ड 11कुल मतदाता 10,762पुरुष 5410महिला 5252अन्य 00डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
