Seraikela Kharsawan News : ट्रेलर की चपेट में आकर तमाड़ के युवक की मौत, एक घायल

ईचागढ़ थाना के एनएच-33 पर दारुदा के समीप अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी.

By AKASH | August 9, 2025 11:26 PM

चौका.

ईचागढ़ थाना के एनएच-33 पर दारुदा के समीप अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह चार बजे की है. मृतक की पहचान रांची जिला के तमाड़ थाना के किशुनपुर निवासी समीर महतो के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया. उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो युवक चांडिल से अपना घर किशुनपुर जा रहा था. इसमें ट्रेलर की चपेट में आने से समीर की मौत हो गयी, वहीं पीछे बैठा युवक घायल हो गया. उसका इलाज एमजीएम में चल रहा है. थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है.

बस की चपेट में आने से पति-पत्नी व पुत्र घायल

चांडिल/चौका. चांडिल थाना के टाटा-रांची मार्ग एनएच-33 पर मुखिया होटल के पास शनिवार सुबह करीब 10 बजे बस की चपेट में आने से बाइक सवार चांडिल के कुम्हारपाड़ा निवासी पति-पत्नी और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों की पहचान कुटल कुम्हार (30), पत्नी वैशाखी कुमारी (25) एवं 5 वर्षीय पुत्र दिनेश कुम्हार के रूप में गयी है. पुलिस ने तीनों घायलों को चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. कुटल कुम्हार अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन के लिए बाइक से चौका अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. मुखिया होटल के पास कटिंग में सड़क पार होने के लिए घुस गये. इससे रांची से टाटा की ओर जा रही बस ने बाइक को सीधे टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. यात्रियों को दूसरी बस से टाटा भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है