Seraikela Kharasawan News : गांव में दिखी खेल व परंपरा की झलक

राजनगर. रोड़ा में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव संपन्न, फुटबॉल व बैल खुंटाव ने खींचा ध्यान

By ATUL PATHAK | November 8, 2025 9:43 PM

राजनगर. राजनगर प्रखंड की जुमाल पंचायत के रोड़ा गांव स्थित आदिम खेरवाड़ जुमिद जियाड़ रोड़ा (कुल्हुडीह) में दो दिवसीय 17वां वार्षिक उत्सव खेल और परंपरा का अनूठा संगम साबित हुआ. इस अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता और बैल खूंटाव प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी और ग्रामीण शामिल हुए. फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया. रोमांचक मुकाबलों के बाद मार्डी ब्रदर्स जोजोगोड़ा टीम विजेता, पीके कादल टीम उपविजेता, एबीसीडी मारेडीह तृतीय, आरके स्पोर्टिंग चतुर्थ, एमजी सेवन स्टार पंचम और लखन ब्रदर्स षष्ठम स्थान पर रहे.

बैल खुंटाव रहा आकर्षण का केंद्र:

बैल खुंटाव प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही. रितिक हेम्ब्रम ने प्रथम, बेडगा सोरेन द्वितीय और आविराम मुर्मू तृतीय स्थान पर रहे. आयुष चौथे, साधु किस्कू पांचवें, रोहित छठे, रंजीत मुर्मू सातवें तथा टुकलू सोरेन आठवें स्थान पर रहे. बैल चारहाव (डांगरी चारहाव) में बोसेन मार्डी प्रथम, शांखो हांसदा द्वितीय और चाडरा सोरेन तृतीय स्थान पर रहे. वहीं महिलाओं द्वारा बैलों की आरती (डांगरी चुमावड़ा) में उत्तर ओडिशा (अतनाडीह) की टीम ने प्रथम, आयो उमुल सीटी रसिक रोड़ा ने द्वितीय और दारुसाई ने तृतीय स्थान हासिल किया.

फुटबॉल व बैल खुंटाव जैसी प्रतियोगिताएं समाज की पहचान : दुर्गालाल मुर्मू

मुख्य अतिथि झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुर्गा लाल मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि खेरवाड़ जुमिद जियाड़ रोड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखते हैं. फुटबॉल और बैल खुंटाव जैसी प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना, एकता और समाज की पहचान को सशक्त बनाती हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत हांसदा, गुमदा मार्डी, नरेश मुर्मू, फुरलाय सोरेन, बैधनाथ हांसदा, कारन हांसदा, सोलिन हांसदा का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है