स्वास्थ्य योजनाओं में लाएं अविलंब सुधार

जिला समाहरणालय में हुई विभिन्न विभागों की समीक्षा, डीसी ने कहा सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में उपायुक्त चंद्रशेखर ने समाज कल्याण विभाग, जिला स्वास्थ्य विभाग, भवन निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो कीसमीक्षा करते हुए जिला में चल रही विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 12:23 AM
जिला समाहरणालय में हुई विभिन्न विभागों की समीक्षा, डीसी ने कहा
सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में उपायुक्त चंद्रशेखर ने समाज कल्याण विभाग, जिला स्वास्थ्य विभाग, भवन निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो कीसमीक्षा करते हुए जिला में चल रही विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी हासिल की.
समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने पाया कि गम्हरिया व कुचाई सीएचसी में स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति काफी दयनीय है. उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी को अविलंब इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया.
बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री जननी शिशु योजना, बंध्याकरण योजना, नसबंदी योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और हर हाल में संस्थागत प्रसव पर जोर देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अगर संस्थागत प्रसव नहीं हो रहा है, तो साहिया अपने कार्यो को ईमानदारी पूर्वक नहीं कर रही है. इस पर मॉनिटरिंग करने करने को भी कहा गया.
बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से विभाग को सदैव अलर्ट रहने का निर्देश दिया एवं कहा कि अगर कहीं भी मलेरिया या डायरिया की शिकायत मिलती है तो तुरंत चिकित्सक टीम पहुंच कर अपना कार्य शुरू करें. इसके लिए सदैव तत्पर रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट को पंचायत भवन में लग कर चिकित्सा करने के साथ जिस जगह में शिविर लगाये हैं वहां के पंचायत प्रतिनिधि,शिक्षक या फिर पंचायत सचिव से सर्टिफिकेट लेना आवश्यक है.
समाज कल्याण विभाग के योजनाओं की हुई समीक्षा: उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते हुए रिक्त पड़े आंगनबाड़ी केंद्र में अविलंब सेविका सहियका का चयन करने, सुपरवाइजर नियमित केंद्र का निरीक्षण करने व बच्चों को पोषाहार देने सहित अन्य निर्देश दिये.
बैठक में भवन निर्माण विभाग के कार्यो की भी समीक्षा हुई. बैठक में सीएस डॉ हिमांशु प्रसाद बरवार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी, डॉ केके सहगल के अलावा कई चिकित्सक व प्रखंड के प्रभारी, सीडीपीओ उपस्थित थे.