Seraikela Kharsawan News : राजनगर : पुलिस ने भट्ठी तोड़ी, 50 लीटर शराब जब्त

संचालक हुआ फरार, प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

By ATUL PATHAK | October 23, 2025 11:11 PM

सरायकेला: राजनगर थाना क्षेत्र के मझगांव स्थित जोजोबेरा टोला के जंगल में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर एक अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान 50 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी, जबकि लगभग 300 किलो जावा और महुआ को नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जोजोबेरा टोला के जंगल में अवैध रूप से शराब का उत्पादन किया जा रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान भट्टी संचालक बंगारू टुडू मौके से फरार होने में सफल रहा. विभाग ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है. शराब बनाने में उपयोग किये जाने वाले सभी सामान को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है