Seraikela Kharsawan News : जिले में 292 सहायक आचार्यों का पदस्थापन सबसे अधिक नियुक्ति चांडिल और गम्हरिया में

आवश्यकता वाले विद्यालय को नहीं मिले शिक्षक, कहीं पांच-पांच शिक्षकों का हुआ पदस्थापन

By ATUL PATHAK | December 22, 2025 12:31 AM

सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिले में जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा नव नियुक्त 292 सहायक आचार्यों का पदस्थापन किया गया. इनमें कक्षा छह से आठ के लिए गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व भाषा के 178 सहायक आचार्य व कक्षा एक से पांच के लिए 114 सहायक आचार्य का पदस्थापन कर विद्यालय आवंटित किया गया. पदस्थापना में कक्षा छह से आठ में सबसे अधिक 40 सहायक आचार्यों का पदस्थापन चांडिल में किया गया है, जबकि सबसे कम 6 सहायक आचार्यों का पदस्थापन खरसावां में किया गया. उसी प्रकार कक्षा एक से पांच के लिए सबसे अधिक सहायक आचार्य पाने वाला प्रखंड गम्हरिया रहा है. गम्हरिया में 21 सहायक आचार्यों की पदस्थापना की गयी है, वहीं सबसे कम 5 सहायक आचार्यों की पदस्थापना नीमडीह में हुई है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में कई ऐसे भी प्राथमिक और मध्य विद्यालय हैं जो सहायक अध्यापक के भरोसे संचालित हो रहे हैं. इनमें कई विद्यालय ऐसे भी हैं जहां मात्र एक पारा शिक्षक को विद्यालय संचालन की जिम्मेवारी तो कई ऐसे भी विद्यालय हैं जहां एक भी शिक्षक नहीं होने से विभाग द्वारा दूसरे विद्यालय के पारा शिक्षकों को प्रतिनियोजित कर विद्यालय का संचालन कराया जा रहा है. जिले में 292 सहायक आचार्यों के पदस्थापना के बाद भी कई ऐसे विद्यालय हैं जहां एक भी सहायक आचार्यों की पदस्थापन नहीं हुई है. जबकि किसी-किसी विद्यालय में पांच-पांच सहायक आचार्यों को पदस्थापित किया गया है. आज भी कई विद्यालय एकल शिक्षकीय हैं तो कुछ दूसरे विद्यालय प्रतिनियोजित सहायक अध्यापकों के भरोसे संचालित हो रहा हैं. इन विद्यालयों में सरकारी शिक्षक का पद सृजित होने के बावजूद भी शिक्षक का पदस्थापन नहीं किया गया है.

प्रखंड

कक्षा

कक्षा

6-8

1-5

चांडिल 40 17

गम्हरिया 32 21

कुचाई 12 08

नीमडीह 20 05

ईचागढ़ 23 13

खरसांवा 06 12

कुकडू 09 11

राजनगर 19 16

सरायकेला 17 11

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है