Seraikela Kharsawan News : नाले में डूबने से मजदूर की मौत, टांगरानी में पसरा मातम

राजनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया

By ATUL PATHAK | January 3, 2026 11:35 PM

राजनगर. राजनगर थाना क्षेत्र के टांगरानी गांव में नाले में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही निवासी लोधा हांसदा के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.

सुबह शौच के लिए निकला, फिर नहीं लौटा घर:

जानकारी के अनुसार, लोधा हांसदा प्रतिदिन सुबह आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करने जाता था. शनिवार की सुबह वह रोज की तरह शौच के लिए घर से पास के नाले की ओर गया था. जब ड्यूटी के निर्धारित समय तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी तलाश के बाद ग्रामीणों ने नाले में लोधा हांसदा का शव देखा. इसकी सूचना तुरंत परिजनों और बाना पंचायत के मुखिया रामसिंह हेम्ब्रम को दी. पुलिस को भी सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की.

फिसलकर गिरने की आशंका:

ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि लोधा हांसदा शौच के बाद हाथ-मुंह धोने के दौरान फिसलकर नाले में गिर गया होगा, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच वर्षीय पुत्र को छोड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है