Seraikela Kharsawan News : कुचाई-खेजुरदा सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों ने काम बंद कराया

ग्रामीण बोले- सड़क में डाले जा रहे अलकतरा व गिट्टी के मिश्रण मानक के अनुरूप नहीं

By ATUL PATHAK | January 17, 2026 12:32 AM

खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई के धातकीडीह से सीनुडीह, प्रधान होते हुए खरसावां के खेजुरदा तक बन रही सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए काम बंद करा दिया.यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही है. शुक्रवार की सुबह प्रधानडीह व आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया. कहा कि पुरानी डस्ट वाली सड़क पर सीधे अलकतरा और गिट्टी का मिश्रण कर पिच डाल दिया गया है. अलकतरा व गिट्टी का मिश्रण भी सही अनुपात में नहीं डाला जा रहा है. पैरों से मसलते ही सड़क की पिच उखड़ जा रही है. कई बार संवेदक को सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने का आग्रह किया गया. विभागीय अभियंताओं से भी शिकायत की गयी. सत्या हजाम, गारदी कुरली, राजेश कुरली, जार्मल कुरली, निरल कुरली, पगला कुरली, ननी कुरली, लुदगी कुरली, सावित्री कुरली, गुरुवारी कुरली ने जिले के डीसी से मामले को संज्ञान में लेकर सड़क निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

जेइ ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य बंद रखने की बात कही

ग्रामीणों की शिकायत पर आरइओ के जेइ सरकार सोरेन ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य को फिलहाल बंद रखने का निर्देश दिया.

दो साल पूर्व हुआ था सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करीब 23 माह पूर्व 24 फरवरी 2024 को हुआ था. करीब 2.4 करोड़ रुपये से 3.8 किमी की सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य किया जा रहा है. संवेदक के साथ विभागीय लापरवाही के कारण सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाया.

– सड़क सुदृढ़ीकरण में गड़बड़ी के आरोप के बाद स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद फिलहाल कार्य को बंद किया गया है. अलकतरा व गिट्टी का मिश्रण ठीक-ठाक है. तापमान कम होने से कहीं-कहीं सड़क से पिच उखड़ रही है. कमियाें में सुधार किया जायेगा.

-सरकार सोरेन

, जेइ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है