Seraikela Kharsawan News : वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में 2800 किलो मादक पदार्थ किया नष्ट

सरायकेला-खरसांवा जिले की पुलिस ने मंगलवार को सीनी मोड़ स्थित आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 2800 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ नष्ट

By ATUL PATHAK | September 16, 2025 11:40 PM

सरायकेला. सरायकेला-खरसांवा जिले की पुलिस ने मंगलवार को सीनी मोड़ स्थित आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 2800 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ नष्ट किया. इस मात्रा में 300 किलो गांजा, ढाई सौ किलो डोडा और अन्य मादक पदार्थ शामिल थे. पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत के अनुसार, यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर पूरे देश में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विनष्टिकरण अभियान का हिस्सा है. इस अभियान की मॉनिटरिंग सीधे गृह मंत्रालय द्वारा की जा रही है. बरामद पदार्थ झारखंड के विभिन्न जिलों से पिछले 7 महीनों के दौरान जमा किये गये थे. नष्ट किये पदार्थ आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में विनष्ट किया गया.

300 किलो गांजा, 250 किलो डोडा व अन्य मादक पदार्थ नष्ट : अभिषेक

झारखंड नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि विनष्टीकरण अभियान के दौरान 300 किलो गांजा, करीब ढाई सौ किलो डोडा और अन्य मादक पदार्थ नष्ट किया गया. गृह मंत्रालय के निर्देश पर 25 किलो अफीम का ट्रीटमेंट कर इसे राजकीय अफीम फैक्ट्री गाजीपुर भेजा जायेगा. अभियान में सरकार की सभी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया गया. मौके पर सिनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार, कंपनी के प्लांट हेड आशीष सिंह तथा झारखंड नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के अन्य अधिकारी मौजूद थे. झारखंड के सभी जिलों से बरामद ड्रग्स का यहां नाश किया गया. इससे पहले इस वर्ष जनवरी महीने में भी यहां ड्रग्स का विनष्टीकरण किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है