Seraikela Kharsawan News : 19 को चांडिल डैम रोड और 21 को चौका में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान : एसडीओ

अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की योजना बनायी गयी

By ATUL PATHAK | September 16, 2025 11:44 PM

चांडिल. चांडिल अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में 19 सितंबर को चांडिल डैम रोड और 21 सितंबर को चौका ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की योजना बनायी गयी. इसमें एसडीओ विकास राय, एसडीपीओ अरविंद बिन्हा, अनुमंडल के सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी और पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे. एसडीओ विकास राय ने कहा कि दुर्गा पूजा क्षेत्र का सबसे बड़ा त्योहार है, इसलिए इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं. मूर्ति विसर्जन दिन के उजाले में किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न हो. सभी पूजा पंडालों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा. कोई भी समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करे. 20 सितंबर तक अवैध शराब पर छापेमारी कर उसे पूरी तरह बंद किया जाये. कपाली क्षेत्र में बिजली और साफ-सफाई का काम पूरा करने के निर्देश दिया गया. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने की सूचना प्रशासन को देने को कहा गया. सभी थाना प्रभारियों को सरकारी मोबाइल नंबर रिसीव करने के निर्देश. जुआ अड्डों पर छापेमारी कर जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई (107) करने का निर्देश. दुर्गा पूजा के दौरान सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द रखने का आदेश. बिजली विभाग को पूजा के समय बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने और सभी पूजा पंडालों में वैद कनेक्शन कराने के निर्देश. बाजार के अंदर पटाखे की दुकान का लाइसेंस रद्द करने का आदेश. चौका-कांड्रा सड़क मार्ग जर्जर हो गया है, बारिश में वहां कीचड़ और धूल बहुत होती है. कपाली के तामुलिया मार्ग पर सड़क पर पानी तेजी से बह रहा है, जिससे पैदल चलने में कठिनाई होती है. चांडिल बाजार से चांडिल स्टेशन तक पानी सप्लाई चालू करने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है