पान तांती स्वांसी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

/रफोटो16एश९केल4- बैठक करतेसरायकेला. अग्रसेन भवन धर्मशाला में पान तांती स्वांसी कल्याण समिति की बैठक वीरेंद्र पान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव विजय कुमार दास उपस्थित थे. बैठक में समाज के स्थिति पर चर्चा करते हुए उत्थान पर चर्चा किया गया और निर्णय लिया गया कि विस चुनाव में जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

/रफोटो16एश९केल4- बैठक करतेसरायकेला. अग्रसेन भवन धर्मशाला में पान तांती स्वांसी कल्याण समिति की बैठक वीरेंद्र पान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव विजय कुमार दास उपस्थित थे. बैठक में समाज के स्थिति पर चर्चा करते हुए उत्थान पर चर्चा किया गया और निर्णय लिया गया कि विस चुनाव में जो राजनीतिक दल समाज के उत्थान को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगा, समाज उसी को समर्थन देगा. बैठक में सरायकेला खरसावां जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष वीरेंद्र दास, उपाध्यक्ष शिवा दास, सचिव संजय दास उपसचिव अनिल दास, कोषाध्यक्ष बबलु पान, आशीष कुमार पंच, संरक्षक देवेंद्र कुमार दास, गंगाराम बेंकुडा को बनाया गया. सदस्य में बसंत दास, विनय दास,वीरेंद्र दास, नुकुल चंद्र दास के अलावा कई उपस्तिथ थे.