दो घंटे तक की जांच, सील कमरे को भी देखा घर गये सभी बच्चों को 48 घंटे के अंदर बुलाया
सरायकेला :राजनगर एकेडमिक स्कूल में छात्र अनिल कालिंदी की आत्महत्या करने का मामला हत्या में तब्दील होने के बाद रविवार को एसपी एस कार्तिक स्कूल पहुंचे. एसपी करीब साढ़े बारह बजे स्कूल पहुंचे और करीब दो घंटे तक यहां रुके. इस दौरान पूरे घटना की बारीकी से जांच की. ... साथ ही स्कूल प्रबंधन सह […]
सरायकेला :राजनगर एकेडमिक स्कूल में छात्र अनिल कालिंदी की आत्महत्या करने का मामला हत्या में तब्दील होने के बाद रविवार को एसपी एस कार्तिक स्कूल पहुंचे. एसपी करीब साढ़े बारह बजे स्कूल पहुंचे और करीब दो घंटे तक यहां रुके. इस दौरान पूरे घटना की बारीकी से जांच की.
साथ ही स्कूल प्रबंधन सह संचालक अजय मिश्रा समेत अन्य लोगों से बातचीत कर आवश्यक जानकारी ली. जांच के दौरान स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई कमियां भी उजागर हुईं. सबसे पहले एसपी ने रजिस्टर की जांच की. इसके बाद जिस होस्टल के कमरे में घटना घटी थी, वहां जाकर बारीकी से जायजा लिया.
पाया कि उक्त कमरे में दो दरवाजे हैं, जिसमें एक बंद है, जबकि दूसरे को घटना के बाद पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है. इसके अलावा कमरा छोटा होने के कारण दो ही बेड थे. इसके बाद एसपी दूसरे कमरों के अलावा गर्ल्स होस्टल व स्कूल के अन्य कमरों की भी जांच की. जांच के बाद एसपी ने स्कूल संचालक को सभी बच्चों को दो दिनों के अंदर वापस बुलाने का निर्देश दिया.
बगैर निबंधन के संचालित है होस्टल
एकेडमिक स्कूल राजनगर का हॉस्टल बगैर निबंधन के ही संचालित है. स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा दस तक की पढ़ाई होती है. जबकि होस्टल में भी नर्सरी से कक्षा दस तक के बच्चों को रखा जाता है.
एक ही कैंपस में रखे जाते हैं छात्र व छात्राएं
स्कूल में छात्र व छात्राअों के लिए अलग-अलग व्यवस्था नहीं है. स्कूल के एक ही कैंपस में छात्र व छात्रा रहते हैं. बताया जाता है कि कैंपस अलग-अलग नहीं रहने के कारण छात्रों को छात्राअों के होस्टल में जाने की भी कोई पाबंदी नहीं रहती है.
