सरायकेला में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज, 12 एसआइ व 100 आरक्षी पदस्थापित
24 घंटे में पुलिस मुख्यालय ने मांगी अनुपालन रिपोर्ट रांची : सरायकेला-खरसावां जिले में नक्सल अभियान तेज होगा. पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर कवायद तेज कर दी है. इस कड़ी में सोमवार को विभिन्न जिलों में तैनात 12 एसआइ (दारोगा) और 100 आरक्षी (कांस्टेबल) को सरायकेला में पदस्थापित किये जाने का आदेश जारी किया गया. […]
24 घंटे में पुलिस मुख्यालय ने मांगी अनुपालन रिपोर्ट
रांची : सरायकेला-खरसावां जिले में नक्सल अभियान तेज होगा. पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर कवायद तेज कर दी है. इस कड़ी में सोमवार को विभिन्न जिलों में तैनात 12 एसआइ (दारोगा) और 100 आरक्षी (कांस्टेबल) को सरायकेला में पदस्थापित किये जाने का आदेश जारी किया गया.
राज्य पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक में लिये गये निर्णय और डीजीपी केएन चौबे के निर्देश पर कार्मिक डीआइजी संगीता कुमारी के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गयी है.
इसमें साफ तौर पर संबंधित जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वैसे एसआइ और आरक्षी जिनका तबादला किया गया है, उनको अविलंब विरमित किया जाये. साथ ही भौतिक रूप से प्रस्थान करा कर 24 घंटे के अंदर पुलिस मुख्यालय को अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. बता दें कि पिछले दिनों सरायकेला के कुकरुहाट में हुए नक्सली हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे. इसके बाद डीजीपी केएन चौबे सहित अन्य अधिकारी सरायकेला गये थे.
उस वक्त डीजीपी ने कहा था कि जितने फोर्स की जरूरत नक्सलियों के सफाये के लिए होगी, वह जिले को उपलब्ध कराया जायेगा. सीएम ने भी सोमवार को समीक्षा के दौरान नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था. तबादले को इसी कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है.
आदेश के तहत कुल 19 जिलों रांची, जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा, देवघर, दुमका, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा, हजारीबाग, चाईबासा, जमशेदपुर, सिमडेगा, लोहरदगा और गुमला जिलों के 100 कांस्टेबल का तबादला किया गया है. इस संबंध में भी अधिसूचना जारी की गयी है.
सभी को अविलंब योगदान देने का निर्देश
किस एसआइ को कहां भेजा गया
पद कहां थे कहां गये
शंभु शरण दास चतरा सरायकेला
उदय कुमार गुप्ता खूंटी सरायकेला
अर्जुन उरांव पलामू सरायकेला
प्रकाश यादव पलामू सरायकेला
सुभाष चंद्र दास सिमडेगा सरायकेला
रजत कुमार एसटीएफ सरायकेला
नवीन प्रकाश पांडेय एसटीएफ सरायकेला
मनोहर कुमार एसटीएफ सरायकेला
राजेंद्र कुमार मुंडा एसटीएफ सरायकेला
सत्यवीर एसटीएफ सरायकेला
प्रकाश कुमार रजक एसटीएफ में तबादला रद्द सरायकेला
सनोज कुमार चौधरी एसटीएफ में तबादला रद्द सरायकेला
