खरसावां : घर की दीवार तोड़ हाथी ने धान गटका

कई लोगों के घरों की दीवार क्षतिग्रस्त... खेत में लगी फसलों को भी किया नष्ट वन विभाग ने लिया नुकसान का जायजा खरसावां : खरसावां वन क्षेत्र में हाथी का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रात को गांवों में खुलेआम विचरण कर रहे एक हाथी आम लोगों के साथ साथ वन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 1:23 AM

कई लोगों के घरों की दीवार क्षतिग्रस्त

खेत में लगी फसलों को भी किया नष्ट

वन विभाग ने लिया नुकसान का जायजा

खरसावां : खरसावां वन क्षेत्र में हाथी का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रात को गांवों में खुलेआम विचरण कर रहे एक हाथी आम लोगों के साथ साथ वन विभाग के लिए भी सिर दर्द साबित हो रहा है. हाथी ने घरों के कच्चे मकानों को क्षतिग्रस्त कर घर के अंदर रखे धान व चावल को खा गया.

हाथी ने हुड़ांगदा के लक्ष्मी टुडू, बुडुगुट‍्टू के गणेश लोहार व विलासी लोहार के कच्चे मकान की दीवार के एक हिस्से को दांत से तोड़कर धर के अंदर रखे धान को खा गया. साथ ही बनडीह के मंगल मुर्मू व पातर माहली के घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी ने मुदाडीह के पातर हेंब्रम के खेत में अरहर की खेती, बनडीह के गुरुदास हेंब्रम के खेत में सब्जी की खेती व इंद्र माहली के केला के तीन पेड़ को बर्बाद कर दिया.

वन विभाग की टीम ने गांवों का दौरान हाथी द्वारा किये गये नुकसान का आंकलन किया. हाथी के उत्पात से लोग सहमे हुए हैं. विभाग ने सभी लोगों को मुआवजा के लिए आवेदन भरकर जमा करने को कहा है.