कोलेबिरा में झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन, रघुवर सरकार पर दशरथ गागराई का हमला
।। शचिंद्र दाश/प्रताप मिश्रा ।।... सरायकेला : झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार आदिवासी-मूलवासियों को विकास के नाम पर ठगने का काम कर रही है. उन्होंने गलत स्थानीय नीति बना कर बाहरियों को लाभ पहुंचा रही है, आदिवासी-मूलवासियों के साथ अन्याय कर रही है. आने वाले चुनाव में […]
।। शचिंद्र दाश/प्रताप मिश्रा ।।
सरायकेला : झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार आदिवासी-मूलवासियों को विकास के नाम पर ठगने का काम कर रही है. उन्होंने गलत स्थानीय नीति बना कर बाहरियों को लाभ पहुंचा रही है, आदिवासी-मूलवासियों के साथ अन्याय कर रही है. आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि राज्य की रघुवर दास पूरी तरह से निरंकुश हो गयी है.
श्री गागराई कोलेबिरा मैदान में झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.गागराई ने राज्य सरकार की श्रम नीति, शिक्षा, स्थानीय नीति, भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल, कृषि नीति के मुद्दे पर राज्य सरकार की जम कर आलोचना करते हुए अलग राज्य के गठन का उद्देश्य अब भी पूरा नहीं हुआ है.
* मोमेंटम झारखंड के नाम पर भी हुई है लूट
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर राज्य सरकार आदिवासी-मूलवासियों को उनकी जमीन से बेदखल करना चाहती है. खरसावां में अभिजीत स्टील व सीनी में सृजन स्टील को जमीन देने वाले आज भटक रहे हैं. उनके पास न तो जमीन बची और न ही रोजगार मिला.फिर एक बार मोमेंटम झारखंड के नाम पर सरकार बाहरी कंपनियों को आमंत्रित कर यहां के लोगों की जमीन लूटना चाहती है. कोलेबिरा में लगाये गये कंपनियों में स्थानीय लोगों को नौकरी के नाम पर सिर्फ कुली-रेजा बना कर रखा गया है, जबकि बड़े पदों पर बाहरी लोग बैठे हुए है. झामुमो की सरकार बनी तो आदिवासी-मूलवासियों को नौकरी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के हर गलत नीति का झामुमो सड़क से लेकर सदन तक विरोध करती रहेगी.
* पारा शिक्षकों के मामले में सरकार संवेदनहीन
दशरथ गागराई ने कहा कि भाजपा की ‘सबका साथ, सबका विकास’ वाला नारा सिर्फ चुनावी जुमला बन कर रहा गया है. अपना हक मांगने वाले पारा शिक्षकों पर सरकार लाठियां बरसा रही है. पारा शिक्षकों के मामले में सरकार का रवैया संवेदनहीन है. गागराई ने कहा कि उनकी लोकप्रियता से घबरा कर भाजपा के कुछ नेता कई मौके पर उनकी निजी आलोचना कर रहे है. ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी.
* चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान
दशरथ गागराई ने कार्यकर्ताओं से आगामी लोस व विस चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगले चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनाना है. इससे पूर्व सम्मेलन का उद्धाटन विधायक दशरथ गागराई ने दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन को मुख्य रुप से बासंती गागराई, सुधीर महतो, राजेंद्र केशरी, मांगीलाल महतो, अमृत महतो, अमृता टुडू, मनसा टुडू, रामदास टुडू, भुंडा बेसरा, लक्ष्मी सरदार, सुभाष महतो, प्रकाश महतो आदी ने संबोधित किया.
* दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा
कोलेबिरा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विभिन्न दलों के नेताओं ने झामुमो का दामन थामा. विधायक दशरथ गागराई ने सभी को माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. इससे पूर्व में कोलेबिरा में युवाकों ने बाइक रैली निकाली.
