Seraikela Kharsawan News : चौका से 12 हजार सीएफटी बालू और हाइवा बरामद

चांडिल अनुमंडल में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने स्थानीय पुलिस के साथ शुक्रवार देर रात अवैध खनन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया.

By AKASH | September 13, 2025 11:47 PM

चांडिल/चौका.

चांडिल अनुमंडल में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने स्थानीय पुलिस के साथ शुक्रवार देर रात अवैध खनन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान चौका थाना के टुइडुगंरी में छापामारी कर एक जेसीबी एवं लगभग 12 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त किया है. जब्त जेसीबी को चौका थाना में सुपुर्द कर दिया है. उधर चांडिल के कपाली ओपी क्षेत्र की स्वर्णरेखा नदी सापड़ा घाट एवं आदित्यपुर थाना के जयप्रकाश उद्यान में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार का अवैध बालू उत्खनन नहीं पाया गया. इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण सतत निगरानी रखी जा रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

नदी का पानी घटते ही बालू माफिया सक्रिय

नदी का पानी घटते ही बालू माफिया सक्रिय हो गया है. धड़ल्ले से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहा है. इधर ईचागढ़ थाना क्षेत्र की सुवर्णरेखा नदी से बालू उत्खनन धड़ल्ले से चालू है. बालू घाट से हर दिन सैकड़ो की संख्या से ट्रैक्टरों द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव कर परिवहन किया जा रहा है. ईचागढ़ थाना की सुवर्णरेखा नदी बीरडीह, जारगोडीह, बामुनडीह से बालू का उठाव शुरू हो गया है. ट्रैक्टर द्वारा बालू का उठाव कर दिनदहाड़े चौका, पातकुम, ईचागढ़ सड़क मार्ग से बालू का परिवहन किया जा रहा है. ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से बालू का परिवहन कर अवैध भंडारण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है