खरसावां : खरसावां के कांवरिये की देवघर में मौत

खरसावां : जल चढ़ाने देवघर गये खरसावां के एक कांवरिये की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. सुल्तानगंज से देवघर के रास्ते में एक स्थान पर उसका शव पड़ा हुआ मिला.... किसी व्यक्ति ने शव को देवघर सदर अस्पताल पहुंचा दिया. सूचना मिलने के बाद परिजन देवघर के लिए रवाना हो गये हैं. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 1:15 AM

खरसावां : जल चढ़ाने देवघर गये खरसावां के एक कांवरिये की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. सुल्तानगंज से देवघर के रास्ते में एक स्थान पर उसका शव पड़ा हुआ मिला.

किसी व्यक्ति ने शव को देवघर सदर अस्पताल पहुंचा दिया. सूचना मिलने के बाद परिजन देवघर के लिए रवाना हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, पतिसाही मुहल्ला निवासी कैटरर दिनेश नंद (45) 14 अगस्त को कुचाई के कांवरियां दल के साथ देवघर के लिए रवाना हुआ था.

17 अगस्त को सुल्तानगंज से देवघर जाने के दौरान वह अपनी टीम से बिछड़ गया. बहुत खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. 24 अगस्त की शाम खरसावां से जुड़े एक पुलिसकर्मी ने दिनेश के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.