अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से कई विभागों की नहीं हो सकी समीक्षा

खरसावां : खरसावां प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख नागी जामुदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अधिकांश विभागों के अधिकारी नदारद रहे. इस पर बीडीओ, प्रमुख व पंचायत समिति के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में अधिकांश विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं रहने से संबंधित विभागों की समीक्षा नहीं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2018 5:29 AM

खरसावां : खरसावां प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख नागी जामुदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अधिकांश विभागों के अधिकारी नदारद रहे. इस पर बीडीओ, प्रमुख व पंचायत समिति के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में अधिकांश विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं रहने से संबंधित विभागों की समीक्षा नहीं हो सकी. पांच-छह विभागों की समीक्षा करने के बाद बैठक को समाप्त कर दिया गया. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी व अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जिला के डीसी को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया.

स्कूली बच्चों के लिये जल्द से जल्द करें पुस्तकों की व्यवस्था
पंचायत समिति की बैठक में ग्रामीण विकास, पीएम आवास, शिक्षा, वन एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा की गयी. बताया गया कि इस वर्ष सिर्फ कक्षा तीन के लिए ही पुस्तक उपलब्ध हुआ है, जिसका वितरण शुरू कर दिया गया है. शेष कक्षाओं के लिए जल्द से जल्द पुस्तकों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं के नामांकन में अनियमितता बरतने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की गयी. बताया गया कि जंगली हाथियों द्वारा किये गये
नुकसान के एवज में अब तक 1051 लोगों ने आवेदन किया है, इसमें 298 का सत्यापन हुआ, शेष पेंडिंग है. जल्द से जल्द सभी आवेदनों का सत्यापन करने के साथ साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. पिछले साल लगाये गये सोलर लाइट के खराब होने का भी मामला सामने आया. बैठक में बीडीओ दयानंद जायसवाल, प्रमुख नागी जामुदा, उप प्रमुख अमित केसरी, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, जिप सदस्य रानी हेंब्रम, जानोमाई जामुदा, पालो बानरा, राजाराम पुरती, सुपाई सोय आदी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version