चलती ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल

तिलडांगा और बिंदुवासिनी हॉल्ट रेलवे स्टेशनों के बीच हुई घटना

By ABDHESH SINGH | November 27, 2025 8:30 PM

बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत तिलडांगा और बिंदुवासिनी हॉल्ट रेलवे स्टेशनों के बीच गुरुवार को एक युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर निवासी मो अख्तर (38), पिता वकील अख्तर, हावड़ा से समस्तीपुर जाने के लिए ट्रेन से सफर कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन में टॉयलेट जाने के क्रम में जैसे ही वह गेट के पास पहुंचे, ट्रेन अचानक हिचकोले खा गयी और वह नीचे गिरकर बेहोश हो गये. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने धान के खेत में एक व्यक्ति को घायल अवस्था में देखा और तुरंत इसकी सूचना बरहरवा थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया. उपचार के दौरान घायल को होश आ गया. युवक ने अपना पता समस्तीपुर बताया तथा कहा कि उसका मोबाइल और सारा सामान ट्रेन में ही छूट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है