अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना सरकार का उद्देश्य : जिप अध्यक्ष

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम

By ABDHESH SINGH | November 21, 2025 9:05 PM

बरहेट. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छुछी पंचायत भवन में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू, विशिष्ट अतिथि डीडीसी सतीश चंद्रा, प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, बीडीओ अंशु कुमार पांडेय, प्रो नजरूल इस्लाम, जिप सदस्य जेठा मुर्मू, उप प्रमुख रुपक साह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में अपने संबोधन में जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने कहा कि हेमंत सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचे. मौके पर छवि हेम्ब्रम, मुजीबुर रहमान, मो अली अंसारी, एजाज अंसारी, लुखीराम हेम्ब्रम, सुनीराम हांसदा, पुसा टुडू, समदा सोरेन, लड्डू भगत, रेजाउल रहमान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है