आपकी सरकार: पंचायतों में शिविर 21 नवंबर से

बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक सभी 25 पंचायतों में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिविरों में जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री पशुधन, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि, हरा राशन कार्ड, रोजगार सृजन, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं से संबंधित काम होंगे। बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों और कर्मियों से जागरूकता बढ़ाने की अपील की। बैठक में बीपीओ विजय कुमार, जेनी विभा किस्कू सहित अन्य मौजूद थे।

By BIKASH JASWAL | November 18, 2025 6:23 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई. इसमें प्रखंड कर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. बीडीओ ने बताया कि 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक सभी 25 पंचायतों में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और समस्याओं का समाधान किया जाएगा. शिविर में जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा, अबुआ आवास, मुख्यमंत्री पशुधन, बिरसा हरित ग्राम, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि, हरा राशन कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं से संबंधित कार्य होंगे. बीडीओ ने कर्मियों और जनप्रतिनिधियों से लोगों को जागरूक करने की अपील की. मौके पर बीपीओ विजय कुमार, जेनी विभा किस्कू, लखन मुर्मू, उमेश मंडल, अरुण साहा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है