स्थापना दिवस पर हर पंचायत में विशेष ग्राम सभा 11 से 15 तक

विशेष ग्राम सभा व रोजगार दिवस पर कार्य किया जाएगा.

By ABDHESH SINGH | November 8, 2025 8:22 PM

उधवा

झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा एवं रोजगार दिवस 11 नवंबर से आयोजित की जाएगी. इसको लेकर प्रखंड स्तरीय तैयारी शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा व रोजगार दिवस पर मनरेगा, ग्रामीण आवास, जलछाजन एवं जेएसएलपीएस से जुड़ी कई प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इस दौरान उधवा मनरेगा बीपीओ प्रियरंजन कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार झारखंड राज्य की 25वीं स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी पंचायत में पांच दिवसीय विशेष ग्राम सभा व रोजगार दिवस का आयोजन किया जाना है. इस पर प्रखंड स्तरीय तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि आगामी 11 नवंबर से 14 नवंबर तक कार्यक्रम किया जाना है. कहा कि कार्यक्रम में प्रभात फेरी, विशेष ग्राम सभा व रोजगार दिवस, सम्मान व शपथ ग्रहण किया जाना है जिसमें मनरेगा से जुड़ी योजनाओं, ग्रामीण आवास के तहत पीएम आवास, अबुआ आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश एवं अन्य लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा जलछाजन के तहत कई प्रकार की प्रतियोगिता करायी जाएंगी. जेएसएलपीएस विभाग से जुड़ी योजनाओं के तहत विशेष ग्राम सभा व रोजगार दिवस पर कार्य किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है