पेंशन नहीं मिलने पर प्रखंड कार्यालय पहुंचीं महिलाएं, की शिकायत

दर्जनों महिलाएं प्रखंड मुख्यालय पहुंचीं, जहां बीडीओ सन्नी कुमार दास से मिलकर कर पेंशन जल्द चालू करने की मांग कीं.

By BIKASH JASWAL | July 15, 2025 5:06 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा 60 वर्ष से ऊपर की जरूरतमंद महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत तीन-चार माह से वृद्धा एवं विधवा पेंशन नहीं मिलने पर अपनी शिकायतें लेकर मंगलवार को दर्जनों महिलाएं प्रखंड मुख्यालय पहुंचीं, जहां बीडीओ सन्नी कुमार दास से मिलकर कर पेंशन जल्द चालू करने की मांग कीं. बीडीओ ने कहा कि आप लोग अपने-अपने पंचायत में पंचायत सचिव से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या बताएं. पंचायतस्तर पर ही आपकी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. बीडीओ ने सभी जरूरतमंद महिलाओं से कहा कि अभी पंचायत स्तर पर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन योजना की जांच चल रही है. इस कारण कई लोगों को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. आप सभी पंचायत सेवक से मिलें. अगर आप योग्य लाभुक हैं तो आप निश्चिंत रहें, आपको पेंशन अवश्य मिलेगी. मौके पर अनिता साहा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है