टेंपो से गिर कर महिला गंभीर रूप से घायल

आनन-फानन में स्थानीय लोग साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने इलाज किया.

By RAKESH KUMAR | December 30, 2025 8:44 PM

साहिबगंज. राजमहल थानांतर्गत मंगलहट शोभापुर निवासी सीताराम मंडल की 35 वर्षीय पत्नी रंजू देवी सड़क दुर्घटना गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोग साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने इलाज किया. घायल रंजू देवी ने बताया कि पति का तबीयत खराब रहता है. उसकी दवा लेने के लिए साहिबगंज आए थे. दवा लेकर जाने के क्रम में मंगलहाट में कुत्ता को बचाने के कारण टेंपो पलट गया, जिससे गिरकर घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है