विभिन्न मांगों को लेकर सीआरपी-बीआरपी ने लगाया काला बिल्ला
22 को रांची के न्याय सभा व धरना में होंगे शामिल
बोरियो
बीआरपी-सीआरपी महासंघ झारखंड प्रदेश के आह्वान पर साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड में सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू हुआ. जिले के सभी 102 बीआरपी-सीआरपी ने काला बिल्ला लगाकर कार्य करना शुरू किया, जिसे 20 दिसंबर तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद 22 दिसंबर को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय, रांची में न्याय सभा और धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. आंदोलन के पीछे मुख्य कारण लंबे समय से लंबित मांगें हैं. इसमें इपीएफ नियमावली के तहत लाभ, अनुकंपा पर नियुक्ति, स्वास्थ्य बीमा, सेवानिवृत्ति पर अनुग्रह राशि, अर्जित अवकाश, ग्रेच्युटी और मानदेय में वार्षिक वृद्धि शामिल हैं. महासंघ के अनुसार, सरकार और विभागीय स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
