कालाजार प्रभावित गांव में संध्या चौपाल का आयोजन

-ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच और जागरूकता से किया गया लाभान्वित

By ABDHESH SINGH | August 25, 2025 8:50 PM

मंडरो. साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान के नेतृत्व में मंडरो प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडरो के आयुष्मान आरोग्य मंदिर खैरा के तहत कालाजार प्रभावित बच्चा गांव में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को वैक्टर जनित रोगों जैसे कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू तथा 25 अगस्त से शुरू होने वाले IRS कीटनाशी छिड़काव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. संध्या चौपाल के दौरान विभिन्न ग्रामों से आये ग्रामीणों की बीपी, शुगर, सिकल सेल एनीमिया, मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया, यक्ष्मा (टीबी), एचआईवी सहित अनेक बीमारियों की जांच की गयी एवं स्थल पर ही दवाओं का वितरण किया गया. इसके अतिरिक्त मौके पर ही आभा कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये. कार्यक्रम में बीबीडी सलाहकार डॉ. सत्ती बाबू डाबड़ा ने उपस्थित ग्रामीणों को वैक्टर जनित बीमारियों की पहचान, रोकथाम एवं आइआरएस छिड़काव के लाभ की जानकारी दी. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साकेत सानू, लेखा प्रबंधक अमित कुमार, एमटीएस प्रवीर कुमार सिन्हा, सीएचओ रवि कुमार जाटव, यूनिसेफ प्रतिनिधि बिनोद कुमार शर्मा एवं विष्णु कुमार, एलटी पंकज कुमार, एमपीडब्ल्यू अवधेश कुमार, दिनेश कुमार, एएनएम, सहिया साथी, सहिया सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है