सड़क चौड़ीकरण से ग्रामीणों को परेशानी, सुविधा के लिए वैकल्पिक छोटी सड़क, पैदल पथ, क्रॉस फ्लाइओवर बनाये सरकार
क्रॉसिंग एवं ओवरब्रिज समेत अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, रोका काम, कहा
उधवा
प्रखंड की पूर्वी उधवा पंचायत अंतर्गत बाबूटोला उच्चस्तरीय पुल के पास शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने एनएचएआइ कर्मियों को कार्य करने से भी रोक दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवेदन सौंपा. इसकी प्रतिलिपि विधायक, सांसद, उपायुक्त, एनएचएआइ निदेशक तथा एसडीओ को भेजी. आवेदन में बताया गया कि एनएचएआइ 80 के मिर्जाचौकी से फरक्का तक चौड़ीकरण और भूमि अधिग्रहण के दौरान उधवा बाबूटोला हड़मल्ली के सैकड़ों घर प्रभावित हुए हैं, जिससे लोग मजबूरन दूसरे स्थान पर मकान बनाकर रह रहे हैं. सड़क चौड़ीकरण से स्थानीय यातायात भी बाधित हो गयी है. ग्रामीणों ने वैकल्पिक छोटी सड़क, पैदल पथ, क्रॉस फ्लाइओवर, पुल के पास कब्रिस्तान में गार्डवाॅल व सीढ़ी घाट निर्माण तथा बाबूटोला चौक पर गोलचक्कर की मांग की. इन मांगों के पूरा होने से स्थानीय लोगों और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. मौके पर कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
