शादी के तीन साल बाद आईवीएफ से हुए दो बच्चे, मां की मौत पर आक्रोशित हुए परिजन

लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया

By ABDHESH SINGH | September 18, 2025 9:01 PM

साहिबगंज

शहर में एक दर्दनाक घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया. शादी के तीन साल बाद आईवीएफ प्रणाली से मां बनी 30 वर्षीय रिंकी यादव ने मंगलवार को सीजर ऑपरेशन के द्वारा एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया था. परिवार इस दोहरी खुशी का आनंद भी नहीं मना पाया कि बुधवार दोपहर अचानक उनकी मौत हो गयी. बताया गया कि प्रसव के बाद लगभग 24 घंटे तक रिंकी बिल्कुल सामान्य रहीं और परिजनों से बातचीत करती रहीं. लेकिन बुधवार दोपहर अचानक पेट दर्द की शिकायत करने लगीं और अपनी मृत्यु की आशंका भी जतायी. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर खुशबू प्रिया को बुलाने पर आने में देर हुई, जिसके कारण समय पर इलाज न मिल सका और रिंकी की मौत हो गयी. घटना की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. माहौल बिगड़ने पर पुलिस बल तैनात कर अस्पताल परिसर को छावनी में बदलना पड़ा. पांच घंटे तक माहौल तनावपूर्ण रहा. अंततः साहिबगंज के एसडीओ अमर जॉन आइंद, एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव भी वहां पहुंचे. बाद में उन लोगों की मौजूदगी में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ विजय कुमार ने मृतका के परिजनों से बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत की. तकरीबन एक घंटे तक चली बातचीत के बाद समझौते के तहत मामला को शांत किया गया. इसके बाद परिजन एंबुलेंस से शव को अपने घर वापस ले गए. अस्पताल प्रबंधन ने रिंकी की मौत पर गहरा दुख जताया और कहा कि लगातार इलाज के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन कभी-कभी स्थितियां नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं. निदेशक ने बताया कि दोनों बच्चे स्वस्थ हैं और आईसीयू में रखे गए हैं. उन्होंने घोषणा की कि मृतका के परिवार से इलाज का कोई खर्च नहीं लिया जाएगा और आगे बच्चों के इलाज का पूरा खर्च अस्पताल ही उठाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है