माही स्पोर्ट्स येलो ने 183 रन से जीता मैच
, सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग
साहिबगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत सोमवार को संत जोसेफ स्कूल और माही स्पोर्ट्स येलो के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. संत जोसेफ अकादमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए माही स्पोर्ट्स येलो की टीम 28.2 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. टीम की ओर से राकेश कुमार ने 59, मयंक राज ने 50, मनीष ने 31 और शंकर साहा ने 18 रनों का योगदान दिया. संत जोसेफ से वारिस और देवांशु ने 2-2 विकेट लिए. जवाब में संत जोसेफ स्कूल की टीम मात्र 18 ओवर में 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. शानू, ताबिश और देवांशु ने क्रमशः 13-13 व 12 रन बनाये. माही स्पोर्ट्स की ओर से अब्राहम शेख ने 4 और रौनक दुबे ने 3 विकेट लिए. माही स्पोर्ट्स येलो ने मुकाबला 183 रन से जीता. राकेश कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मुख्य अतिथि चतुरानंद पांडे ने उन्हें ट्रॉफी प्रदान की. मैच के अंपायर मो अशफाक आलम और चंदन यादव रहे, जबकि स्कोरिंग मो अनाउल्लाह अंसारी ने की. टूर्नामेंट इंचार्ज ने बताया कि अगला मैच 11 नवंबर को राजमहल स्पोर्टिंग क्लब और मां गायत्री क्रिकेट बोरियो के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
