बरहेट में भी दो टीबी मरीजों को लिया गया गोद

निक्षय मित्र दिवस के अवसर पर बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो टीबी मरीजों को गोद लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडेय और एमओआईसी डॉ. चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद ने मरीजों को पोषण किट भी प्रदान की। उन्होंने मरीजों से बीमारी पूरा इलाज समय पर पूरा करने का आग्रह किया ताकि वे टीबी से पूरी तरह ठीक हो सकें। बीडीओ ने टीबी से मुक्त प्रखंड बनाने में सभी के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

By BIKASH JASWAL | September 9, 2025 6:18 PM

प्रतिनिधि, बरहेट. निक्षय मित्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में दो टीबी मरीजों को गोद लिया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडेय ने एक टीबी मरीज को गोद लिया, जबकि एमओआईसी डॉ. चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद ने एक अन्य टीबी मरीज को गोद लेकर पोषण किट उपलब्ध कराया. उन्होंने मरीजों से कहा कि वे नियत समय में अपना कोर्स पूर्ण करें ताकि टीबी बीमारी से पूरी तरह मुक्ति हासिल हो सके. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड को टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है