लॉज के कमरे का ताला तोड़कर 90 हजार रुपये चोरी

दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया

By ABDHESH SINGH | November 2, 2025 8:15 PM

साहिबगंज

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मजहर टोला स्थित एक लॉज के कमरे से 90 हजार रुपये नकद चोरी होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित नाजिम और उनके साथी, जो पश्चिम बंगाल के निवासी हैं, मजहर टोला के एक लॉज में रहकर गमछा व कपड़े बेचने का काम करते थे. रोज़ की तरह शुक्रवार की सुबह वे अपना सामान लेकर बाजार गये थे. शाम को लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो नाजिम के 32 हजार और उनके मित्र के 60 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है. शनिवार शाम पुलिस ने अंजुमन नगर क्षेत्र में छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई थी, जबकि पीड़ित पक्ष से आवेदन दिए जाने की प्रक्रिया जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है