बरहरवा में एक अगस्त से लगेगा दो दिवसीय विशेष लाइसेंस कैंप

बरहरवा में एक अगस्त से लगेगा दो दिवसीय विशेष लाइसेंस कैंप

By BIKASH JASWAL | July 28, 2025 5:28 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा. पाकुड़ विधायक निसात आलम के प्रयास से जिला परिवहन विभाग साहिबगंज 1 और 2 अगस्त को बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दो दिवसीय विशेष लाइसेंस कैंप का आयोजन करेगा. इस दौरान थ्री व्हीलर ऑटो और ई-रिक्शा (टोटो) चालक ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे और वाहनों के रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात संशोधित करा सकेंगे. डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि 20 जुलाई से जिले में सघन वाहन जांच अभियान चल रहा है. उन्होंने वाहन चालकों से पंजीकरण कराने और लाइसेंस बनवाने की अपील की है, अन्यथा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जाएगी और बिना कागजात पाए जाने पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है