बाइक की टक्कर से युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

मनिहारी टोला–मदिया मुख्य सड़क पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर

By ABDHESH SINGH | November 10, 2025 8:34 PM

उधवा

राधानगर थाना क्षेत्र के मनिहारी टोला–मदिया मुख्य सड़क पर सोमवार की दोपहर भीषण सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनिहारी टोला से मदिया गांव जा रहे युवक की बाइक की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार युवकों से आमने-सामने हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. मृतक की पहचान दक्षिण सरफराजगंज पंचायत के गोहालबाड़ी निवासी अशरफ रजा के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गये. सूचना पाकर एसआइ शिवानंद प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. दोनों गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. हादसे में दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है