बाइक से एक करोड़ के सोने के10 बिस्कुट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
फरक्का के मुर्शिदाबाद जिले से सटे भारत-बांग्लादेश सीमा पर रानीनगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि काली मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति हीरो होंडा एचीवर मोटरसाइकिल पर हैं। तलाशी में उनसे 10 पीस सोने के बिस्कुट बरामद हुए, जिनका वजन 1166.7 ग्राम और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ दो लाख रुपये है। गिरफ्तार आरोपी शिवनाथ मंडल (61) और लेटन मंडल (44) ने बताया कि वे बांग्लादेश से सोना तस्करी करके भारत लाए थे। दोनों को न्यायालय में पेश कर 10 दिन की रिमांड दी गई है और मामले की आगे जांच जारी है।
बांग्लादेशी तस्करी का भंडाफोड़ रानीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई प्रतिनिधि, फरक्का मुर्शिदाबाद जिले से सटे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के रानीनगर थाना पुलिस ने सोने की तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ शुवम बजाज एवं रानीनगर थाना प्रभारी विद्युत सरकार ने बताया कि रानीनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काली मंदिर के समीप एक हीरो होंडा एचीवर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति संदिग्ध दिखायी दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की. संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनकी तलाशी ली गयी. इस दौरान मोटरसाइकिल से 10 पीस सोने के बिस्कुट बरामद हुए. मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर थाना निवासी शिवनाथ मंडल (61) तथा सगरपाड़ा थाना के बमनाबाद निवासी लेटन मंडल (44) को मौके से हिरासत में ले लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद सोने के बिस्कुट का कुल वजन 1166.7 ग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ दो लाख रुपये आंकी गयी है. पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश से सोने के बिस्कुट की तस्करी कर भारत लाये थे और इसे खपाने की योजना बना रहे थे, लेकिन वे पहले ही पकड़ लिये गये. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेशी के बाद 10 दिनों की रिमांड पर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
