मंडलकारा में कैदियों को दिया जा रहा बम्बू एंड केन क्राफ्ट का प्रशिक्षण

सजावटी सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा

By ABDHESH SINGH | September 13, 2025 8:37 PM

साहिबगंज. भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) साहिबगंज के तत्वावधान में मंडलकारा में शनिवार को कैदियों के लिए बम्बू एंड केन क्राफ्ट प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ डीसी हेमंत सती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंडलकारा के जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन, आरसेटी निदेशक प्रदीप कुमार झा दीपक, आरसेटी के वरीय संकाय राजहंस कुमार, संकाय उपेंद्र गोप, अटेंडेंट सुरेंद्र कुमार मुर्मू एवं जेल के सहयोगी उभय कुमार समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे. कैदियों को बांस और बेंत से विभिन्न सजावटी सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें विशेष रूप से फ्लावर पॉट, बुके, ट्रे सहित कई प्रकार की हस्तशिल्प सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है