पुलिस को बंधक बनाने के मामले में युवक गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी आज
आवागमन पूरी तरह बाधित हो गयी थी.
साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी काम में बाधा डालने व मुफस्सिल थाना पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बंधक बनाने के मामले में शोभनपुर मठिया निवासी एक शख्स को रविवार शाम गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी अनिश पांडे ने बताया कि दिसंबर 2024 को सरकारी काम में बाधा डालने एवं पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए शोभनपुर मठिया निवासी कुछ लोगों ने पुलिस को बंधक बना लिया था. साथ ही पुलिस के साथ झड़प भी की गयी थी. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 98/25 दर्ज की गयी थी. बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर शोभनपुर मठिया निवासी शक्ति यादव को बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. इसे सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. गौरतलब है कि 6 दिसंबर 2024 को मुफस्सिल थाना पुलिस क्षेत्र अंतर्गत शोभनपुर मठिया में भूमि विवाद में मामले में छानबीन करने पहुंची थी. जहां मुफस्सिल पुलिस व शोभनपुर डेरा के ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. देखते ही देखते शोभनपुर के पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. लोग सड़कों पर इधर-उधर भाग रहे थे. राहगीर अपनी जान बचाकर किसी तरह से वहां से निकलना चाह रहे थे. कुछ ही देर में ग्रामीणों ने तकरीबन दो घंटे एनएच-80 को जाम कर दिया था. आवागमन पूरी तरह बाधित हो गयी थी. साथ ही तत्कालीन मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार को दो घंटे तक घेर कर अपने पास बैठाए रखा था. सूचना पाते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर तिर्की व मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा व मेजर रोहित दुबे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. इसके अलावा नगर थाना व जिरवाबाड़ी थाना पुलिस को भी बुलाया गया था. इस दौरान ग्रामीणों को रोकने एवं आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
