संविधान दिवस पर साहिबगंज कॉलेज में दिलायी गयी शपथ
संविधान के प्रस्तावना की शपथ ग्रहण की
साहिबगंज.
साहिबगंज कॉलेज में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर प्राचार्य एवं प्राध्यापकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने संविधान के प्रस्तावना की शपथ ली. प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआई रिजवी के निर्देश पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने सबों को शपथ दिलवायी. ज्ञात हो कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अंगीकृत किया गया था. इस उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में आज का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत का संविधान एकता, समता, संप्रभुता और मानवीय मूल्यों को मजबूत आधार प्रदान करता है. इस भावना से समूह ने एक स्वर में भारतीय संविधान के प्रस्तावना की शपथ ग्रहण की. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस संपूर्ण भारत में मनाया गया. 26 नवंबर 2015 से प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारत संविधान दिवस मना रहा है. आज के शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
