स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का समय तय

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का समय तय

By SANU KUMAR DUTTA | August 11, 2025 6:53 PM

हिरणपुर. स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समय-सारिणी निर्धारण को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ दिलीप टुडू की अध्यक्षता में बैठक हुई. सीओ मनोज कुमार भी बैठक में उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुबह 9.30 बजे, थाना परिसर में 8.30 बजे, पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय में 8 बजे, वन विभाग कार्यालय में 8.05 बजे, सीएचसी में 8.15 बजे, जेएसएलपीएस कार्यालय में 9 बजे, सहकारिता कार्यालय में 8.50 बजे, सुभाष चौक में 8.40 बजे, प्रांतीयकृत पशुशल्य चिकित्सालय में 9.10 बजे, बीआरसी कार्यालय में 9.15 बजे, सभी पंचायत कार्यालय में 9.40 बजे और योग मंच में 9.50 बजे ध्वजारोहण का समय निर्धारित किया गया. बैठक में बीपीओ ट्विंकल चौधरी, एसआइ गौरी शंकर प्रसाद, स्वास्थ्यकर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है