शास्त्री नगर में मामूली बात पर 10 राउंड हुई फायरिंग
सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी, कमल टोला निवासी तीन युवकों से की पूछताछ
By ABDHESH SINGH |
November 17, 2025 9:05 PM
साहिबगंज
...
साहिबगंज के कॉलेज रोड स्थित नयी सड़क के पास शास्त्री नगर में सोमवार देर शाम मामूली विवाद को लेकर करीब 10 राउंड हवाई फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी. सौभाग्य से किसी व्यक्ति के हताहत होने या घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है. गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर थाने को सूचना दी. जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, एसआइ मुरली मनोहर सिंह और एसआइ प्रकाश रंजन घटनास्थल पहुंचे. पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने कांड संख्या 189/25 दर्ज करते हुए आधे दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की है. तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. घटना के पीछे जमीन से जुड़ा पुराना विवाद होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. जांच के दौरान पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है. बताया गया कि पुलिस को कुछ वीडियो मिले हैं, जिनमें कुछ युवकों की पहचान होने की संभावना है. कई संदिग्धों को चिह्नित भी किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कमल टोला, पाइप रोड, शास्त्री नगर, बिजली घाट और पुरानी साहिबगंज क्षेत्र में छापेमारी जारी है. स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि कॉलेज रोड की नयी सड़क पर रोज शाम को शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. ये लोग शराब पीने, गाली-गलौज करने और राहगीरों को परेशान करने की घटना में शामिल रहते हैं, जिस कारण महिलाओं का उस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है. घटना के दौरान टोटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. टोटो मालिक रवि कुमार ने बताया कि गोलीबारी के बीच किसी ने उनके वाहन पर पत्थर मारकर उसका शीशा तोड़ दिया. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है